Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने हरीश सोनवानी…

Rajnandgaon : युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने हरीश सोनवानी…

41

राजनांदगांव। जिला सतनामी सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सतनाम भवन स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में रायशुमारी के बाद सर्वसम्मति से जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुलाब चंदेल को पदमुक्त करते हुए समाज-समर्पित हरीश कुमार सोनवानी को नया जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


सोनवानी लंबे समय से समाजहित में सक्रिय हैं। वे युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक आयोजनों से जोड़ने और रचनात्मक गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उनके मनोनयन से समाजजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर वासुदेव जोशी, पार्थ गेंडरे, परस लहरे, गोलू सूर्यवंशी, बंटी महिलागे, मोहित जोशी, बंटी चंदेल, दिनेश बंजारे, दीपक जोशी, सुनील, मनीष, वासु, मिथिलेश, संतोष भारती, कपिल सूर्यवंशी, देवा बंधे, परमानंद, सचिन, रवि भारती, अजीत महिपाल, शुभम बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, हर्ष मारकंडे, उत्तम जांगड़े, अमरदास बंजारे, धीरज, आकाश नारंगे, अमरदास बंजारे सहित अन्य गणमान्य लोगों ने समाज के प्रति आभार जताते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी।


प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष युवराज दास ढिरहेर के आदेशानुसार उपाध्यक्ष कमलेश्वर साडे, महिला उपाध्यक्ष प्रतिमा बंजारे एवं सचिव ऋषि राय खरे ने हरीश कुमार सोनवानी को नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और समाज के हित व उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई। यह जानकारी जिला महामंत्री कमल कुमार लहरे ने दी।

Previous articleभोपाल में अवैध कॉलोनियों का अधिग्रहण होगा, बचे प्लाटों को बेचा जाएगा
Next articleCG : नई शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए पाठ्यपुस्तक निगम प्रतिबद्ध