राजनांदगांव, ग्राम सांकरा में 26 दिसंबर को मंडई का आयोजन किया है। 27 से तीन दिवसीय गुरु घासी दास जयंती समारोह एवं लोक तिहार महोत्सव बाबा जी की 269वीं जयंती पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
27 को बाजे-गाजे के साथ श्वेत झंडा रोहन, प्रभात फेरी आतिश बाजी के साथ गांव की गलियों में भ्रमण किया जाएगा। 28 को गुरु घासी दास जयंती लोक तिहार महोत्सव चौका आरती, सुआ नृत्य, कर्मा नृत्य गीत, विवाह गीत, कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन का संचालन दादू लाल जोशी करेंगे। कवि प्यारे लाल देशमुख, श्रृंगार रस, कैलास साहू, लखन लाल साहू कविता पढ़ेंगे।




