दुर्ग । पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने गांजा बेचने और सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो कि रायपुर के कबीरनगर का रहने वाला है। आरोपी के पास से 2 किलो गांजा और 55 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है। दरअसल, पुलिस ने 10 दिसंबर को सूचना के आधार पर रायपुर नाका दुर्ग ओवरब्रिज के पास रेड कार्रवाई की थी। इस दौरान तितुरडीह के रहने वाले सुमन पांडेय और मुकेश मिश्रा गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 2.362 ग्राम माल भी बरामद किया गया था।
जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 18 हजार रुपए आंकी गई। साथ ही बिक्री की नगद रकम 2,070 रुपए जब्त की गई थी। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें पिछले एक साल से रायपुर कबीरनगर निवासी बंटी शाहा गांजा सप्लाई कर रहा था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच 14 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बंटी शाहा रायपुर नाका रेलवे फाटक के पास ग्राहकों को गांजा सप्लाई करने आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान स्कूटी (CG-04-NM0-5482) की डिक्की से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा गांजा 55,200 रुपए कैश, कीपैड मोबाइल और स्कूटी जब्त किया गया है।



