राजनांदगांव, ई-केवाईसी नहीं होने के कारण कई लोगों का राशन नहीं आने की शिकायत सामने आई है। समस्या का समाधान करने की मांग पर बसंतपुर क्षेत्र के पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री ने फूड विभाग के अफसरों को ज्ञापन सौंपा।
ई-केवाईसी कराने के बाद भी राशन नहीं आने की शिकायत है। राशन कार्ड में कुल सदस्यों में किसी एक की ई-केवाईसी नहीं होने पर परिवार को मिलने वाले कुल राशन में प्रति व्यक्ति 7 किलो तक कमी है। वृद्ध जिन्हें 10 किलो चावल मिलता था ऐसे लोग थंब इंप्रेशन नहीं होने की वजह से वंचित हो गए। सरकार की नीति अनुसार जिनके परिवार में 3 से 5 सदस्य है। उन्हें 35 किलो चावल देने का प्रावधान है।






