राजनांदगांव रू वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वाले नागरिक समय पर दूसरा डोज जरूर लगवाएंंं : कलेक्टर
– कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
राजनांदगांव 13 मई 2020। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान वैक्सीनेशन की जानकारी लेेते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य लगातार अच्छे से होनी चाहिए। कोविड-19 में फ्रंट लाईन वर्कर लगातार कार्य कर रहे है। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वैक्सीनेशन जरूर कराएं। अंत्योदय तथा बीपीएल कार्डधारी हितग्राही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराएं। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिए हंै, वे समय पर वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवाएंं। जिन व्यक्तियों को कोरोना के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और जिनके घर में कोविड के मरीज होम आईसोलेशन में है, उनके परिजन वैक्सीन न लगाएं। उनहोंने कोविड-19 सेम्पलिंग की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक सर्तकता की जरूरत है। प्रत्येक ग्रामस्तर पर टीम गठित की गई है। उनके माध्यम से प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराना जरूरी है। बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में 24 घंटा रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। शहर के दिग्विजय स्टेडियम, गांधी सभागृह एवं पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में टेस्ट कराया जा सकता है। इससे लोगों में लक्षण आने पर किसी भी समय तत्काल टेस्ट होगा। उपचार भी प्रारंभ हो सकेगा। जिससे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। कंटेनमेंट जोन में खुलने वाले दुकानों में प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होना चाहिए। जिन दुकानों को अनुमति नहीं दी गई है, ऐसे दुकानों के खुलने पर कार्रवाई करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, सीएसपी श्री लोकेश देवांगन, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।