सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से
सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से प्रारंभ होगा। प्रवेश में कक्षा दूसरी से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 15 मई से 10 जून तक आवेदन भर सकते हैं। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में 11 जून से 14 जून तक लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन तथा प्रवेश प्रक्रिया की अन्य आवश्यक कार्रवाई 15 जून से 20 जून तक किया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए कक्षा पहली में 44 सीट, कक्षा दूसरी में 2 सीट, कक्षा तीसरी में 2 सीट, कक्षा चौकी में 2सीट, कक्षा 5वीं में 1 सीट, कक्षा 8वीं में 5 सीट, कक्षा 9वीं में 2 सीट, कक्षा 10वीं में 1 सीट, कक्षा 11वीं के गणित विषय में 30 सीट, बॉयोलॉजी विषय में 33 सीट, कामर्स विषय में 30 सीट एवं कक्षा 12वी के गणित विषय में 30 सीट, बॉयोलॉजी विषय में 17 सीट तथा कामर्स विषय में 16 सीट उपलब्ध है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन http://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।