Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज से 18 से 44 वर्ष...

राजनांदगांव : कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम डोज से 18 से 44 वर्ष के 15 हजार 123 लाभार्थी हुए लाभान्वित

29

राजनांदगांव 12 मई 2021। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में जिला राजनांदगांव में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। जिले में 18 से 44 वर्ष की श्रेणी में 15 हजार 123 को प्रथम डोज का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। शासन के गाईडलाईन अनुसार विभिन्न श्रेणियों में टीकों के आवंटन में जिसमें फ्रंट लाईन वर्कर हेतु कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 20 प्रतिशत, अंत्योदय राशन कार्ड, निराश्रित राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशन कार्ड, नि:शक्तजन राशन कार्डधारियों हेतु कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 12 प्रतिशत, बीपीएल राशन कार्डधारियों हेतु कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 52 प्रतिशत तथा एपीएल राशन कार्ड धारियों हेतु कुल उपलब्ध वैक्सीन डोज का 16 प्रतिशत का अनुपात निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर ही टीकों का अनुपात निर्धारित कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीनेशन कार्य निरंतर किया जा रहा है।
वर्तमान में प्राप्त वैक्सीनेशन के अनुपात निर्धारण पश्चात् एपीएल श्रेणी में प्राप्त आवंटन पूर्ण होने पर एपीएल श्रेणी का वैक्सीनेशन कार्य वैक्सीन की उपलब्धता तक रोका गया है। जिससे शेष श्रेणी बीपीएल, फ्रं ट लाईन वर्कर, अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, नि:शक्तजन राशन कार्डधारियों का वैक्सीनेशन निरंतर किया जा रहा है। 18 वर्ष से 44 वर्ष तक श्रेणी के लोगों में फं्रट लाईन वर्कर के भी श्रेणी का निर्धारण राज्य शासन द्वारा किया गया है। जिसमें विभिन्न श्रेणियों को वैक्सीनेशन का लाभ प्रमाण-पत्र के आधार पर दिया जा रहा है। लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति अभूतपूर्व उत्साह को देखते हुए वैक्सीनेशन की मांग राज्य शासन से की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चैधरी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों हेतु प्रथम एवं द्वितीय डोज के कोविड-19 टीकाकरण कार्य निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में निरंतर किया जा रहा है। वैक्सीन की उपलब्धता होते ही एपीएल श्रेणी के लिए भी वैक्सीन अनुपात के आधार पर उपलब्ध करायी जाएगी। लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में पूर्णत: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

Previous articleराजनांदगांव : जिले में अब तक 3 लाख 45 हजार 549 लोगों ने लगाया वैक्सीन
Next articleराजनांदगांव सहित इन चार जिलों में लॉकडाउन में मिलेगी छूट