– मुख्यमंत्री ने नर्स दिवस की दी शुभकामनाएं
– प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में संस्थागत प्रसव 400 से अधिक
– कोरोना के लिए मरीजों को दी जा रही दवाई
राजनांदगांव 12 मई 2021। विश्व नर्स दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छुईखदान विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम साल्हेवारा की एएनएम श्रीमती आम बाई जंघेल से वर्चुवल माध्यम से संवाद किया और उन्हें नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती आम बाई से साल्हेवारा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति के संबंध में जानकारी ली और कार्य के प्रति संतोष जाहिर किया। श्रीमती आम बाई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए मितानिन दवा पेटी के माध्यम से कोरोना की दवा का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में 108 एम्बुलेंस एवं 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा में प्रतिवर्ष संस्थागत प्रसव लगभग 400 से 430 तक है।

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम श्रीमती आम बाई बेहतरीन कार्य कर रही हंै। वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार समर्पित सेवाएं दे रही है। वे पहले मितानिन थी, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से उनका संपर्क अच्छा है। वे महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करती है। ओपीडी की सेवाएं 11 हजार से 12 हजार प्रतिवर्ष है। ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री जय किशन महोबिया प्रभारी साल्हेवारा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में उनकी टीम निरंतर सेवाएं दे रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की पहल पर डिलिवरी के लिए एम्स एवं वैलूर में प्रशिक्षण दिया गया है। जिसकी वजह से डिलिवरी के गंभीर केस होने पर भी डिलिवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साल्हेवारा को लगातार सम्मानित भी किया गया है।





