लॉकडाउन के दौरान छूट की अवधि में भीड़ नियंत्रण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग करें कार्रवाई
अंत्योदय, बीपीएल एवं फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन जारी रहेगा
नए वैक्सीन खेप आने पर एपीएल कार्डधारियों का किया जाएगा वैक्सीनेशन
डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा
राजनांदगांव : कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में कहा कि जिले में कंटेनमेंट जोन के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। साथ ही 10 मई को 307 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है और पॉजिटिविटी दर 9.48 रही। वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। छूट की अवधि में शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई करें। शहर में हो रहे शादियों में आकस्मिक जांच करें। कोरोना प्रोटोकाल एवं निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति होने पर चालानी कार्रवाई करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष आयु वाले व्यक्तियों का अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल एवं फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन निर्धारित अनुपात में किया जा रहा है। एपीएल कार्डधारियों ने वैक्सीनेशन में अधिक उत्साह दिखाया है। अंत्योदय, बीपीएल तथा फ्रंटलाईन वर्कर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। एपीएल कार्डधारियों के लिए जारी अनुपात में वैक्सीन समाप्त होने के कारण एपीएल कार्डधारियों का वैक्सीनेशन नहीं होगा। वैक्सीन के नए खेप आने पर इसकी जानकारी दी जाएगी और वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 45 से अधिक उम्र वाले नागरिकों का पहला और दूसरा डोज का टीकाकरण जारी रहेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, श्री राहुल रजक, सीएसपी श्री लोकेश कुमार देवांगन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, शासकीय मेडिकल कालेज से श्री अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।