राजनांदगांव, सिख धर्म के संस्थापकए प्रवर्तक प्रथम गुरु तथा मानवीय एकता के महान संदेश वाहक गुरुनानक देवजी का 556 वां आगमन पर्व सम्पूर्ण सिख जगत द्वारा 5 नवंबर को मनाया जाएगा।
बुधवार को सुबह तथा रात के दीवान में भक्तिमय शबद कीर्तन द्वारा संगत को भाव से विभोर कर भक्ति भावना से जोड़ कर प्रेरित करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समूह सिख संगत भाइयों बहनों को श्री गुरुनानक देवजी के आगमन पर्व की बधाइयां देते हुए निवेदन किया है कि नगर कीर्तन तथा आगमन पर्व के सभी आयोजनों में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान कर गुरुघर की खुशियां प्राप्त करें।






