लाकडाउन के तीसरे चरण का पालन कराने सड़क पर उतरे कलेक्टर और एसएसपी
रायपुर। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए तीसरी बार 17 मई तक कुछ छूट के साथ लाकडाउन लगा है। इसका पालन कराने पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाव-लश्कर के साथ शहरभर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में शामिल कलेक्टर डा.एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करें। घरों से बेवजह किसी भी सूरत में बाहर न निकलें। घर में ही सुरक्षित रहकर प्रशासन का सहयोग करें।
रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से चितिंत जिला प्रशासन ने तीसरी बार 17 मई तक लाकडाउन की घोषणा की है। लाकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने और तीसरा शुरू होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया है। इस दौरान गली-मोहल्लों के अंदर जाकर पुलिस ने लोगों से घरों में रहने में रहने की अपील की।
गुरुवार सुबह आठ बजे जयस्तंभ चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च मालवीय रोड़, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर,भाटागांव, अमलेश्वर, नया बसस्टैंड, टिकरापारा, पुजारी पार्क, कटोरा तालाब होते हुए तेलीबांधा, अनुपमनगर, लोधीपारा, देवेंद्रनगर, फाफाडीह पीली बिल्डिंग होते रेलवे स्टेशन रोड, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागरपारा, शारदा चौक से होकर वापस जय स्तंभ चौक पर आकर समाप्त हुई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अफसरों ने आम जनता को जिला प्रशासन रायपुर द्वारा जारी कोरोना के गाइड लाइन एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने समझाइश के साथ हिदायत दी गयी। आम जनता से अपील की गई कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलने के दौरान मॉस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोये एवं सेनेटाइज करें।
शारीरिक दूरी का पालन करें। इसके साथ ही ठेले, दुकानदारों को भीड़ न लगाने को कहा गया। फ्लैग मार्च में पुलिस की पचास से अधिक गाड़ियों के साथ एसडीएम, एडीएम,एएसपी सिटी लखन पटले,एएसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल,एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर सभी सीएसपी, डीएसपी सहित पुलिस थाना प्रभारी आदि शामिल थे।
वन वे सड़क खुली,बल भी हटाया
लाकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने पर पुलिस ने शहर व आउटर इलाके के 50 चेकिंग प्वाउंट पर तैनात किए गए पुलिस बल को हटाने के साथ कई मुख्य सड़कों पर स्टापर व बेरिकेड लगाकर किए गए वन-वे को खोल दिया है, ताकि वाहनों की आवाजाही में किसी तरह की दिक्कत न हो। हालांकि शहर के भीतर जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक, कालीबाड़ी, पचपेढ़ी नाका समेत अन्य चौराहे पर पहले की तरह पुलिस बल को तैनात रखा गया है।
घूमने वालों पर सख्ती
गुरुवार शाम से पुलिस ने शहर के भीतर अनावश्यक रूप से घूम रहे कुछ दोपहिया व कार सवारों को समझाइश देकर वापस लौटाया। पुलिस अफसरों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में काफी डर बैठा है। यही वजह है कि शाम पांच बजे तक मोहल्ले के किराना दुकान, फल, सब्जी ठेले वालों को छूट देने के बाद भी सड़कों पर पहले की तरह भीड़ नहीं है। व्यापारी से लेकर ग्राहक, आम लोग अब बाहर निकलने से बच रहे है। तेजी से संक्रमण फैलने के कारण हालात बेकाबू हो गए थे, इसलिए तीसरी बार लाकडाउन लगाना पड़ा।
पहले दिन बाजारों का लिया जाएजा, कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने की अपील
कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव ने सुबह शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे कंटेनमेंट जोन के तहत सभी नियमों का पालन करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना चेन को तोड़ने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो। विशेष रुप से व्यापारियों और उनके संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे केवल वहीं दुकानों को खोलें, जिन्हें छूट प्रदान की गई है।
अगर कहीं बाजार में ज्यादा भीड़ होती है तो उसका दुष्परिणाम कोरोना के विरुद्ध किए जा रहे जंग में पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन की निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।ऐसे दुकानों को 30 दिनों के लिए सील करने जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। अनावश्यक रूप से सड़कों या मार्केट में न घूमें तथा अपने और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचाएं।
रायपुर शहर में लोगों तथा व्यापारियों को समझाइश देने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने इनफोर्समेंट टीम तैयार है। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह से कुछ दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर, एसएसपी ने अवलोकन के दौरान राजस्व,पुलिस,नगर निगम और खाद्य विभाग की आठ संयुक्त टीम से भी मुलाकात कर उनसे बाजार की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस टीम में इंसीडेंट कमांडर, सीएसपी,नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम सुबह छह बजे से ही सभी प्रमुख बाजारों का अवलोकन कर यह सुनिश्चित कर रही है कि केवल छूट के अनुसार ही दुकानें ही खोली जाए। इस दौरान शारीरिक दूरी आदि का कड़ाई से पालन हो।