राजनांदगांव . नगर पालिक निगम के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, पार्षद कमलेश बंधे, संदीप बघेल, सतीश साहू और चन्द्रकृत साहू ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देना और नागरिकों को इससे लाभान्वित करने के लिए जागरूक करना था। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुत बिजली योजना एक शानदार पहल है, जिससे घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली की खपत को कवर किया जा सकता है। इससे न केवल बिजली के बिल में कमी आएगी, बल्कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विश्वकर्मा ने बताया कि योजना के तहत 30,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, साथ ही बैंक से ऋ ण लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे इस योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और स्वयं भी अपने घरों में सोलर पैनल लगवाएं।






