Home छत्तीसगढ़ CG : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा , ड्राइवर...

CG : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा , ड्राइवर की मौके पर मौत …

25

रायगढ़ । जिले में तेज रफ्तार में 2 हाइवा गाड़ी आमने-सामने टकरा गई। इससे एक ड्राइवर वाहन में दब गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल है। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, इनमें एक हाइवा कोतरा रोड थाना क्षेत्र के शक्ति ट्रेड नामक फर्म का था।

इसका ड्राइवर सोनू कुमार यादव उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। वह शुक्रवार (10 अक्टूबर) देर रात वाहन में रेत लोड कर डभरा से रायगढ़ के लिए निकला था। तभी रास्ते में जब वह कुनकुनी ओवर ब्रिज के पास पहुंचा, तो SKS पावर प्लांट से डस्ट लेकर जेठा की ओर जा रही हाइवा से जोरदार टक्कर हो गई। उस गाड़ी को कुमार सिंह चला रहा था।

दोनों हाइवा की भिड़ंत से सोनू यादव वाहन में दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे वाहन का चालक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद रात में आसपास के लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। किसी तरह वाहन में दबे सोनू यादव को बाहर निकाला और मृतक व घायल चालक कुमार सिंह को खरसिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleCG : कलेक्टर ने धरसीवां क्षेत्र में गिरदावरी एवं दावा-आपत्ति निराकरण कार्य का निरीक्षण किया…
Next articleCG : गांजा तस्करी मामले में एक ही परिवार के 2 महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया