Home छत्तीसगढ़ CG : आधी रात बवाल, युवक ने शिवलिंग के साथ की शर्मनाक...

CG : आधी रात बवाल, युवक ने शिवलिंग के साथ की शर्मनाक कृत्य भड़के लोग, हिरासत में आरोपी…

18

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुस्लिम युवक पर शिवलिंग में पेशाब करने का आरोप है। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों के अलावा हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर बवाल मचाया और मुस्लिम बस्ती में तोड़फोड़ कर दी। पूरीरात मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

बिलासपुर में शुक्रवार देर रात मुस्लिम युवक की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से माहौल तनावपूर्ण बन गया। हिंदू संगठन का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने शिवलिंग में पेशाब कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी युवक का नाम अशरफ खान है। आरोप है कि उसने अशोक नगर दुर्गा मंदिर में स्थापित शिवलिंग में पेशाब किया है। खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण होने लगा।

मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़

घटना से नाराज लोगों की भीड़ ने मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाइश दी। तब कहींजाकर मामला शांत हुआ। इसके लिए पुलिस को काफी मशकजत करनी पड़ी। हालांकि, इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने रात में ही फ्लैग मार्च भी किया। पूरी रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही।

Previous articleRajnandgaon : रेलवे ओव्हरब्रीज में नहीं रूक रहे हादसे- महिला की हादसे में मौत
Next articleMP: कुरकुरे की ज़िद में बच्चे ने लगा दी 112 पर कॉल, शिकायत की – मम्मी मारती हैं