राजनांदगांव। भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में ब्राह्मण नवयुवक मंडल राजनांदगांव द्वारा भीषण गर्मी के चलते जल की आपूर्ति को ध्यान में रखकर शहर के सभी वार्डों में बेजुबान पशु, पक्षी के पेयजल की उपलब्धता हेतु छोटे-छोटे टंकियों की व्यवस्था की गई और इस ग्रीष्मकालीन में इन टंकियों में प्रतिदिन जल की पूर्ति हेतु मंडल के सदस्यों को उनके वार्ड एवं क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारी दी गई ।

साथ ही ब्राह्मण नवयुवक मंडल के सदस्यों ने इस कार्य को करते समय माक्र्स लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।





