मुख्यमंत्री ने अंतर्राज्यीय सड़कों के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराने के दिये निर्देश- कलेक्टर ने बाघनदी एवं पाटेकोहरा बेरियर का किया निरीक्षण
पाटेकोहरा बेरियर में पर्याप्त स्थल उपलब्ध होने के कारण रैपिड एन्टीजन टेस्ट के लिए स्थल चयन किया
राजनांदगांव 19 अप्रैल 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों के माध्यम से आने वाले व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज बाघनदी एवं पाटेकोहरा बेरियर का निरीक्षण किया। पाटेकोहरा बेरियर में पर्याप्त स्थल उपलब्ध होने के कारण रैपिड एन्टीजन टेस्ट के लिए स्थल चयन किया गया। उक्त स्थल पर छत्तीसगढ़ में आने वाले व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जो व्यक्ति पिछले 72 घंटे पूर्व के आरटी-पीसीआर एवं ट्रू-नॉट निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ तथा 24 घंटे पहले के रेपिट एन्टीजन जांच निगेटिव के साथ आयेंगे उन्हें जांच में छूट दी जाएगी एवं अन्य सभी व्यक्तिों का शत प्रतिशत परीक्षण किया जाएगा।
परीक्षण हेतु आवश्यक कीट एवं कर्मचारियों की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव द्वारा की जाएगी। सुरक्षा तथा वाहनों के व्यवस्थित पार्किंग हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव एवं डोंगरगढ़ के द्वारा छाया, पानी तथा आवश्यक बैठक व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में पाटेकोहरा बेरियर में वन एवं खनिज विभाग के द्वारा उपयोग किये जा रहे भवनों का उपयोग इस कार्य के लिए किया जाएगा।