छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

खैरागढ़ में छह दिन में मिले 629 संक्रमित

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

खैरागढ़ । कोरोना संक्रमण संगीतनगरी में जमकर कोहराम मचा रहा है। छह दिन में 629 संक्रमित मिल चुके हैं। बुधवार को 105 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमे 20 शहर के अलग-अलग वार्डो से और 85 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। छह दिनों में अब तक शहरी क्षेत्र से 225 और ग्रामीण क्षेत्र के 404 को मिलाकर 629 संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसमे तीन साल के बच्चे से लेकर 72 साल की उम्र तक के लोग शामिल है। शहर मे बक्शी मार्ग, दाऊचौरा, बरेठपारा, राजफेमली, दाऊचौरा, अमलीपारा, शिवमंदिर रोड, सिविल लाइन, महावीर चौक से अलग अलग उम्र के 20 संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि ग्रामीण इलाके के अकरजन, मदनपुर, बांधनवागांव, खजरी, देवारीभाठ, पदमावतीपुर, डूंडा, बडग़ड़ा, भीमपुरी, साल्हेखुर्द, बाजार अतरिया, अछोली, परसबोड़, कोपेनवागांव, सलोनी, गोपालपुर, प्रकाशपुर, ईटार, साल्हेवारा, गाड़ाघाट, सिंगारघाट, चिखलदाह, मे 86 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमे सात आरटीपीसीआर, छह ट्रू नाट और शेष एंटीजन टेस्ट सैंपल मे पाजीटिव पाए गए।

आधा दर्जन से अधिक गांव कंटेनमेंट जोन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात को देखते हुए एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने शहर में 13 के बाद दो अन्य जगह ठाकुरपारा वार्ड पांच और दाऊचौरा वार्ड 17 के दुर्गा मंच इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसके चलते अब शहर में पंद्रह कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मदनपुर, मड़ौदा, बांधनवागॉव और पांडुका मे पाजीटिव व्यक्तियों के निवास स्थान से दो सौ मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित कर निहित मार्गदर्शिका अनुसार सतत निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। इससे पहले महरूमकला, खोंघा, सूतिया, बैगाटोला, अछोली, चिचका, चिचोला, सिंगारघाट, चांदगढ़ी, दैहान और डूंडा मे संक्रमितो की संख्या को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके चख्लते अब शहर मे पंद्रह और ग्रामीण क्षेत्र मे भी 15 कंटेनमेंट जोन हो गए है।

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बांटे मास्क औंधी। वनांचल में भी संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया गया। ताकि ग्रामीण मास्क पहनकर खुद का संक्रमण से बचाव कर सकें। अविनाश फोटो कापी सेंटर द्वारा संक्रमण के रोकथाम के लिए लोगों को निश्शुल्क मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के साथ लोगों को कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन, मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने, भीड़ में जाने से बचने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने प्रेरित किया गया। इस दौरान तिलकराम ध्रुव, विनय कुमार धनवले व अन्य मौजूद रहे।

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker