उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।
सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है।
जानिए आपके जिले में कब होगी वोटिंग
3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया।
दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा।
तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन होगा।
चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा।