– आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर
मोहला । जिले में वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वयक और एमआइएस सहायक के 1-1 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्रता स्नातक डिग्री, कंप्यूटर ज्ञान और क्षेत्रीय कार्य का अनुभव आवश्यक है। अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए आदिवासी विकास विभाग मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के कार्यालय में चस्पा की गई है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।






