प्रदर्शनी में नवाचार की झलक, पढ़ने-लिखने में होगी आसानी
मोहला । मोहला संकुल रेंगाकठेरा में संकुल स्तरीय शिक्षक शिक्षण सहायक सामग्री टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। मेल में संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाली 10 प्राथमिक शाला एवं पांच माध्यमिक शाला के लगभग 40 शिक्षकों ने सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शित किया। ये भाषा, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषय से संबंधित ऐसे माडल हैं, जो बच्चों को सीखने सिखाने के लिए सहायक हैं। शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य वीके प्रजापति, शिक्षक सईद कुरैशी, युगल किशोर, बीरेंद्र ध्रुव, गिरधारी पटेल समेत शिक्षकों ने माडल का अवलोकन एवं उससे संबंधित जानकारी ली। इस प्रदर्शनी मेला में प्राथमिक विभाग से प्रथम स्थान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्राथमिक शाला बीचपारा पाउरखेड़ा, तृतीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला भालापुर को मिला। वहीं माध्यमिक विभाग में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला केवटटोला, द्वितीय कन्या माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा तृतीय स्थान शासकीय माध्यमिक शाला बालापुर को मिला। ब्लाक मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट एवं ज्ञानवर्धक मॉडल प्रदर्शित किया गया है।
गणित पर अधिक फोकस कंदाड़ी में संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संकुल कंदाड़ी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला शिक्षकों द्वारा बनाए गए माडल प्रदर्शित की गई। शिक्षकों ने विभिन्ना विषयों पर आधारित टीएलएम का कक्षा में उपयोग करने के तरीके एवं उद्देश्य को बताया। टीएलएम में सभी शिक्षकों ने मुख्य रूप से भाषा एवं गणित विषयों को फोकस किया।
बैजंती हमराज के माडल को मिला प्रथम स्थान छुरिया । कल्लूबंजारी संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक शाला दामाबंजारी के शिक्षिका बैजंती हमराज के माडल को प्रथम स्थान मिला। कल्लूबंजारी संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी मेला में संकुल आश्रित 14 प्राथमिक शाला व पांच माध्यमिक शाला के 47 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेकर खुद के द्वारा बनाई गई सहायक शिक्षण साम्रागी का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतिकरण किया।
प्राथमिक शाला कल्लूबंजारी के शिक्षक हितेश कुमार साहू के द्वारा बनाए गए टीएलएम माडल को द्वितीय और प्राथमिक शाला आटरा के शिक्षक वीरेंद्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा निर्मित टीएलएम माडल को तीसरा स्थान मिला। इस दौरान निर्णायक के रूप में हायर सेकंडरी स्कूल कल्लूबंजारी के प्राचार्य जी कुंजाम, हाईस्कूल रामतराई के प्राचार्य द्वारका प्रसाद मंडावी, हायर सेकंडरी स्कूल छुरिया डोंगरी के व्याख्याता महेश कुमार अमेला, पूर्व माध्यमिक शाला घोटिया के प्रधानपाठक अशोक कुमार कुंजाम, पूर्व माध्यमिक शाला रामतराई के प्रधानपाठक कुंवर सिंह मंडावी, प्राथमिक शाला आटरा के प्रधान पाठक कृष्णा राम साहू थे।
शिक्षकों में दिखा उत्साह बाजार अतरिया । संक़ल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन बाजार अतरिया में किया गया। प्राथमिक में प्राथमिक शाला बोदागढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय प्राथमिक शाला कुकुरमुडा व तृतीय स्थान प्राथमिक शाला कुसमी ने प्राप्त किया। माध्यमिक विभाग में माध्यमिक शाला गोदरी प्रथम, माध्यमिक शाला जोरातराई द्वितीय एवं माध्यमिक शाला भीमपुरी को तीसरा स्थान मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बख्शी थे। विशेषअतिथि के रूप में डेरहा राम साहू उपस्थित रहे। संकुल अतरिया बाजार से 12 प्राथमिक शाला के 32 शिक्षक व पांच माध्यमिक शाला के 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम में हिस्सा लिया। इस दौरान परमानंद चंदेल, बिसाहू राम चंदेल, दीपचंद गुप्ता, बलदाऊ गुप्ता, देवेन्द्र यादव, दिनेश चतुर्वेदी, लेखराम वर्मा, हेम कुमार, शेष नारायण, महेंद्र देवांगन, टार्जन वर्मा, करण वर्मा, देवेंद्र मेश्राम, अशोक कुमार बागड़े, गोपीचंद साहू, शत्रुघन मारिया, मोती चंदेल, देवशरण शोरी व अन्य मौजूद रहे।