बीयर की बोतल और चाकू से युवक की जघन्य हत्या

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ दंतेश्वरी पारा में रहने वाले 25 वर्षीय अविनाश रामटेके का शव बुधवार को ग्राम मुरमुंदा में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। अविनाश की हत्या कर शव को फेंका गया था। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और अन्य धारदार हथियार बरामद किए। मृतक के पेट में बीयर की बोतल के कांच के टुकड़े घुसे हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ दुर्ग से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर ही अविनाश की कार खड़ी मिली।
घटना मंगल-बुधवार की रात की है। बताया गया कि अविनाश ड्राइवर था। वह अपने घर की कार को बुकिंग पर चलाता था। मंगलवार की शाम को किसी ने उसे फोन किये जिसके बाद वह कार लेकर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा, तब स्वजनों ने अविनाश को फोन किया। एक-दो बार रिंग गई उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। इससे स्वजन हतप्रभ रह गए। उन्होंने अविनाश के परिचित व दोस्तों से जानकारी ली, पर कहीं से कुछ भी सूचना नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। बुधवार की सुबह पेट्रोलिंग टीम ने डोंगरगढ़ से सात किमी दूर ग्राम मुरमुंदा के पास एक कार को संदिग्ध हालत में देखा। आसपास जांच की तो नहर के पास झाड़ियों में शव मिला, जिसकी पहचान अविनाश के रूप में की गई।
पुलिस ने बताया कि अविनाश के शरीर में चोंट के काफी सारे निशान मिले। बीयर बोतल की कांच से अविनाश के गले व पेट पर ताबड़तोड़ वार किया गया है। टीआइ अलेक्जेंडर किरो ने कहा कि मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। देर शाम तक पुलिस को आरोपितों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। टीआइ के अनुसार अविनाश का मोबाइल फोन ट्रेस किया जाएगा। स्वजनों के बयान के बाद जांच आगे बढ़ेगी।