Chhattisgarh Conversion: कोई यह जानकारी के लिए बता देते हैं की राजधानी की 130 बस्तियों में से मिशनरी का मतांतरण का जाल फैल चुका है बताया जा रहा है कि इन बस्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मतांतरण कर देंगे प्रयास में तेजी से बढ़ रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा इकाई ने संस्कार केदो की स्थापना की है जो लोगों को अपने धर्म में बने रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं हाल ही में गुढ़ियारी इलाके में वार्ड 15 में बुधवार रात को ममता चरण के आरोप से हंगामा हो गया बजरंग दल का आरोप है कि यहां 70 लोगों का मतांतरण किया जा रहा था पुलिस ने इस मामले में लोगों को हिरासत में लिया है जिनकी पूछताछ के बारे में सभी को गुरुवार सुबह छोड़ दिया गया.
यह भी पढिये:-राजनांदगांव : दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर 29 को,
इस घटना के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया संघ के सूत्रों के अनुसार राजधानी की बस्तियों में इसी मिशनरिया लंबे समय से एक्टिव है और पिछले कुछ वर्षों से मतांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का यह कहना है कि मिशनरी हो से जुड़े पास्टर आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से कमजोर लोगों को निशाना बनाते हैं आर्थिक प्रलोभन देकर के लोगों को अपने धर्म में लटकते हैं इसके जवाब में संघ की तरफ से इन 56 बस्तियों में खोले गए संस्कार केदो में मानतंत्रिक लोगों से संवाद किया जा रहा है जिसमें कार्यकर्ताओं का यह मानना है कि मतांतरण का सबसे बड़ा हथियार पैसों का लेनदेन है .
प्रमुख बस्तियों के नाम
कलवाड़ा कलिंग नगर नगरपारा आदर्श नगर सतनामी पारा बौद्ध विहार गुड़गांव श्रीनगर का मथुरा ही देवेंद्र नगर कोटा विद्यापीठ के सामने बीएसपी कॉलोनी दिशा कॉलेज के पास अशोक नगर टिकरापारा सिद्धार्थ चौक आमापारा बैरन बाजार सुंदर पर और सरोरा शामिल है
यह भी पढिये:-सेहत के लिए फायदेमंद कच्चा लहसुन






