Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों...

राजनांदगांव : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों में हुआ आयोजन

23

– अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 11227 परीक्षार्थी के लिए कुल 34 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए थे। अपर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के संबंध में व्यापम द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम, एसडीओपी दिलीप कुमार सिसोदिया उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। जिन्हें कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया था। व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचने कहा गया था, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा में शामिल हुए।

धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करने कहा गया था, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति दी गई। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित था। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णत: वर्जित था। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई करने तथा अभ्यर्थिता समाप्त करने कहा गया था। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षार्थी को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर उसका पालन आवश्यक रूप से करने के निर्देशित किया गया था।

Previous articleRation Card Yojana News:नई राशन कार्ड योजना में इन्हें मिलेगा ₹1000 का लाभ जानें पूरी प्रक्रिया
Next articleराजनांदगांव : दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सशक्त बनाने की दिशा में सीआरसी एक अद्भूत केन्द्र : पूर्व सांसद अभिषेक सिंह