Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : शराब पीने के लिए पैसे मांगे, न देने पर किया...

राजनांदगांव : शराब पीने के लिए पैसे मांगे, न देने पर किया मारपीट…

21

राजनांदगांव, शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते प्रार्थी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बसंतपुर थान क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जुलाई को वह अपने मोटर साइकिल से अपने निजी काम से कमला कॉलेज राजांदगांव जा रहा था। अचानक बारिश होने से वह गौरव पथ रोड में पेड़ के नीचे खड़ा था।

उसी समय लगभग दोपहर करीबन साढे 3 बजे एउक व्यक्ति इसके पास आया और इसे मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर शराब पीने के लिए जबर्दस्ती पैसे मांगने लगा, तब प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देते हाथ-मुक्का से मारपीट किया। उसी समय कुछ लोग बीच बचाव किए है।

Previous articleराजनांदगांव : उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर की गई कार्रवाई
Next articleCG : सर्पदंश से बचाव के लिए नागपंचमी पर 29 को कार्यशाला,