राजनांदगांव 06 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 6 मार्च को कुल 34 मरीज मिले है । नगर निगम से मरीज 21 एवं विकासखण्डों में कुल 13 मरीज मिले है वही आज कुल 05 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -21 रिद्धी सिद्धी कॉलोनी -1 , शंकरपुर -1 , , लखोली -1 , रामाधीन मार्ग -2 , ममता नगर -1 , स्टेशनपारा -5 , अन्य क्षेत्र -1 , बजरंगपुर नवागांव -1 , ब्राम्हण पारा -1 , जनता कॉलोनी -3 , सनसिटी -2 , बालाजी मंदिर के पास -2







