Home मध्य प्रदेश भोपाल: कोलार रोड का नाम ‘राजा भोज मार्ग’ रखने की मांग ने...

भोपाल: कोलार रोड का नाम ‘राजा भोज मार्ग’ रखने की मांग ने फिर पकड़ा जोर

29

भोपाल
 राजधानी भोपाल स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कमलाकर सिंह ने शहर के कोलार रोड को 'राजा भोज मार्ग' के रूप में चिह्नित करने वाले साइनबोर्डों को दोबारा लगाने की मांग उठाई है. 

कमलाकर सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि साल 2008 में लिए गए निर्णय के अनुसार इस सड़क पर फिर से नामपट्ट और साइनबोर्ड लगाए जाएं. राजा भोज 1010 से 1055 में अपनी मृत्यु तक मालवा क्षेत्र के परमारकालीन राजा थे. 

सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र भेजकर कोलार रोड का नाम 'राजा भोज मार्ग' रखने का अनुरोध किया था, जिस पर सहमति हो गई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि चूंकि इस सड़क को छह लेन का बनाया गया था, इसलिए राजा भोज का नाम कहीं भी दिखाई नहीं देता, क्योंकि साइनबोर्ड या तो क्षतिग्रस्त हो गए थे या गलत जगह पर लगे थे. 

Previous articlePM Yashasvi Scholarship Scheme 2025:पीएम की स्कीम ने कराई स्टूडेंट की मौज मिल रही लाखों स्कॉलरशिप नये आवेदन शुरू
Next articleबीएमएचआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर मिली मान्यता, रेडिएशन जांच के लिए हुआ चयन