राजनांदगांव। दुर्ग में बुधवार से शुरू हुई थल सेना भर्ती के लिए जिले के युवकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। यहां से करीब ढाई हजार ने आवेदन किया हुआ है। जिले के लिए सात, आठ व 10 मार्च को शारीरिक दक्षता परीक्षण का समय तय किया गया है।
कोरोना संकट के बाद हो रही इस भर्ती के लिए युवक जमकर पसीना बहा रहे हैं। खेल मैदानों के अलावा स्कूल मैदानों में भी सुबह-शाम नियमित अभ्यास किया जा रहा है। सेना भर्ती के लिए युवकों को तैयार करने सेवानिवृत्त सैनिकों की टीम उन्हें लगातार प्रशिक्षण दे रही है। ताकि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए। करमतरा व सिंघोला के अलावा जिले की सीमा से लगे बालोद के जेवरतला में भी रिटायर सैनिकों व एनसीसी के पुराने कैड्टों द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण दिया जार हा है। पिछले दिनों इन युवकों को प्रेरित करने व जरूरी जानकारी देने के लिए चिखली पुलिस चौकी में पदस्थ एसआइ चेतन चंद्राकर करमतरा पहुंचे थे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक युवकों को मोटिवेट किया।
इन दस्तावेजों के साथ जाएं
दूर्ग में चल रही सेना भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। इसमें एडमिट कार्ड, 20 पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बेकग्राऊडं), अंकसूची 5 वीं, 8वीं, 10 वीं, 12वीं, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल व पंचायतों-वार्ड पार्षदों से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, हो तो एनसीसिी प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, खेलों से जुड़े प्रमाण पत्र, नोटरी वाला शपथ पत्र, सरकारी अस्पताल से जारी कोरोना फ्री प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, नो रिस्क सर्टिफिकेट।
टैटू सर्टिफिकेट प्रमुख है-
0 इसका होगा परीक्षण
भर्ती के दौरान अभ्यर्थी की ऊचाई 168 सेमी होनी चाहिए। वजन 50 किलोग्राम हो। सीना 77- 82 सेमी होना चाहिए। 5 सेमी. फुलाना है। इसके अलावा 1600 मीटर की दौड़ 5:30 मिनट में पूरी करनी हो्गी। इसके अलावा बीम 10 व नौ फिट गड्डा जंपिंग भी कराई जाएगी।
जिले का शेड्यूल
6 मार्च 1060
7 मार्च 400
10 मार्च 1030






