टीम ने 2413 नग नशीले इंजेक्शन को जब तक करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि ताज में आरोपित गंगा राम में यह है और जो इस रैकेट का मुख्य संचालक है वह लखनपुर के हाल पटना का रहने वाला है जब तक कर और सारा इंजेक्शन भी देवेंद्र सिंह का यह बताया जा रहा है कि यह सिर्फ सप्लाई का काम करता था नशीली दबाव के विरुद्ध आबकारी उड़न दस्ता सरगुजा की टीम ने 2413 नग नशीले इंजेक्शन को जब तक करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसका मुख्य आरोपीय फरार हो गया यह कार्यवाही मणिपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर वेयरहाउस के पास पूरी की गई है.
यह भी पढिए:-मार्केट में कांग्रेस नेता ने सब्जी बेचने वाले पर तान दी बंदूक, एमपी के डिंडौरी की घटना
फरार आरोपी की तलाश भी जा रही है बुधवार की देर रात आबकारी उड़ानदस्त का टीम को सूचना मिली थी कि एक सफेद हुंडई वरना कर में नशीले इंजेक्शन रखे गए हैं और उन्हें ग्राहकों को सप्लाई किया जा रहा है सूचना के आधार पर यह टीम तत्काल मौके पर पहुंची और व्यक्ति अंधेरा के फायदा उठा करके फरार हो गया जबकि दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया जिसे अपना नाम गंगाराम मुंडा बताया कर की तलाशी में अलग-अलग नाम के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए देवेंद्र सिंह संचालक है वह लखनपुर के रहने वाला है, जब तक कर और इंजेक्शन देवेंद्र सिंह का है जबकि वह सिर्फ सप्लाई का काम करता था।
गिरफ्तार आरोपित गंगाराम को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 Cके तहत गिरफ्तार कर लिया गया हैअंबिकापुर में पेश किया गया और उसको जेल भेज दिया इस कार्यवाही का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता ने किया गया बताया जा रहा है कि नशे के रूप में युवाओं द्वारा इंजेक्शनों का उपयोग किया जाता है और निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा दम पर इसकी खरीदी बिक्री की जाती है और प्रकरण की जांच भी अभी चल रही है बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इतनी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेत कैसे मिली इसकी जानकारी जुटा जा रही है और मुख्य आरोपी की तलाश भी जा रही है।
यह भी पढिए:-एमपी ट्रांसको रतलाम में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर






