Home देश PM Awas Yojana Self Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस ऐप...

PM Awas Yojana Self Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस ऐप पर सेल्फ सर्वे की जांच करेंगे पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारी, जाने सम्पूर्ण जानकारी

92
PM Awas Yojana Self Survey

PM Awas Yojana Self Survey: प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस ऐप पर सेल्फ सर्वे की जांच करेंगे पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारी, जाने सम्पूर्ण जानकारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) के तहत बनने वाले आवासों के पूर्ण निरीक्षण का जिम्मा राजस्व कर्मचारियों और पंचायत सचिव को सौंपा गया है। पूर्व में यह कार्य पंचायत आवास सहायक के जिम्मे था, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर निरीक्षण करेंगे कि वैसे लाभुक आवास के वास्तविक पत्र हैं, जिन्होंने आवास प्लस ऐप पर स्व. सर्वेक्षण (PM Awas Yojana Self Survey) कर आवास का दावा किया है।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्त आने के बाद किसानो की 20 क़िस्त का बेसब्री से इंतज़ार, जाने लेट होने का बड़ा कारण और कब तक आएगी

PM Awas Yojana Self Survey

इस निर्णय का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योजनागत लाभ सही पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है और कहीं भी अनियमितता न हो। निरीक्षण के दौरान जो लाभुक स्वयं डाटा अपलोड किए हैं और सही है या गलत, की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अब यह जवाबदेही पंचायत सचिवों और राजस्व कर्मियों की दी गई है।

इनको मिली जिम्मेवारी

यहां बता दें कि भोपातपुर उत्तरी व कररिया पंचायत के लिए पंचायत सचिव दीनानाथ राम, जगिराहां व बरहरवा कल पश्चिम के लिए पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार, पोखरा, डुमरा एवं गोपी छपरा पंचायत के लिए सचिव राजीव कुमार, जसौली एवं महारानी भोपत के लिए पंचायत सचिव अभिमन्यु कुमार, अहिरोलिया एवं बड़हरवा कल पूर्वी के लिए पंचायत सचिव अनिता कुमारी, बथना पंचायत के लिए कर्मचारी अमृत राज.

यह भी पढ़े: Aadhar Card Mobile Number Change: अगर आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो यह आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आपके लिए 

आवास प्लस ऐप पर सेल्फ सर्वे की जांच

जसौली पट्टी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार सिंह, मच्छर गांव पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी अमित कुमार आर्यन, भोपतपुर दक्षिणी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार और कोटवा पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार को नियुक्त किया गया है। अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने बताया कि सभी राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह समयबद्ध ढंग से निरीक्षण कार्य पूर्ण करें और उसकी रिपोर्ट सौंपें।

Previous articleउज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleघर मालिकों के लिए नया कानून ला रही मोहन सरकार, उल्लंघन पर तगड़ा जुर्माना, होगी जेल