12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 7000mAh की धाकड़ बैटरी वाला Realme के इस किलर स्मार्टफोन पर मिल रहा है 3 हजार रूपये का ऑफर यूजर्स के पास Realme GT 7 को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है. ये स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी के साथ आता है. यानी अगर फोन को दिनभर चार्ज नहीं भी किया जाए तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
Realme GT 7 स्टोरेज और वेरिएंट Storage and Variants
ई- कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर Realme GT 7 का 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल 39,999 रुपये, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल 46,999 रुपये में मिल रहा है. Realme GT 7 को 3000 रुपये के फ्लैट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, फोन को 1,939 रुपये की EMI और 37,999 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी घर लाया जा सकता है.
Realme GT 7 फीचर्स Features
फीचर्स Realme GT 7 का डिजाइन एकदम मॉडर्न और आकर्षक है. इसका ग्लॉसी बैकपैनल प्रीमियम लुक देता है, लेकिन हाथ से फिसलने का खतरा बना रहता है. फोन का 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस इसे इंडस्ट्री में सबसे ब्राइट डिस्प्ले में शामिल करती है. धूप में भी स्क्रीन एकदम साफ दिखती है. 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन का रेस्पॉन्स शानदार है. HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट से वीडियो देखने का अनुभव और भी बेहतरीन हो जाता है.
Realme GT 7 कैमरा सेटअप Camera Setup
रियलमी GT 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony IMX896 मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP टेलीफोटो लेंस (2x जूम और OIS) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लैंस शामिल है. सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा रियलिस्टिक स्किन टोन और वाइब्रेंट कलर्स देता है. MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट के साथ 12GB रैम इस फोन को मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए शानदार बनाते हैं.
Realme GT 7 बैटरी Battery
स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी काफी बड़ी है और सामान्य इस्तेमाल पर करीब 2.5 दिन का बैकअप देती है. हालांकि हैवी यूज—जैसे गेमिंग या 8K रिकॉर्डिंग—में बैटरी थोड़ी जल्दी खत्म होती है. लेकिन 120W फास्ट चार्जिंग इसे 10 मिनट में 50% और 25 मिनट में फुल चार्ज कर देती है.






