Home छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 को

बौद्ध समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 28 को

19

राजनांदगांव। बौद्ध कल्याण समिति शाखा तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा स्थानीय बौद्ध विहार में विगत कई वर्षो से विवाह हेतु उपयुक्त युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
इसी क्रम में इस वर्ष भी प्रज्ञा बुद्ध विहार तुलसीपुर में परिचय सम्मेलन का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये दिनांक 28.02.2021 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 1.00 बजे भोजन तत्पश्चात 2.00 बजे से परिचय सम्मेलन आरंभ किया जाएगा। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियां, विधवा, तलाकशुदा, विदुर भाग ले सकत है तथा अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी का चयन कर सकते हैंंं। बाहर से आए परिवारों के लिए रूकने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है। उपस्थित सभी सामाजिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. विवेक वासनिक अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेन्द्र मेश्राम अध्यक्ष नगर बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव एवं डॉ. राकेश उके एम.बी.बी.एस. एम.डी. उपस्थित रहेंगे। समिति द्वारा समाज के लोगों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन में पहुंचकर अपना पंजीयन शीघ्र करवा लेवे।
उपस्थित लोगों को मास्क पहनना तथा सैनिटाइजर का उपयोग कर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है। यह जानकारी समिति के उपाध्यक्ष राहुल श्यामकर के द्वारा दी गई है।

Previous articleदिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होंगे राजनांदगांव जिला से दो युवक एवं दो युवतियां होंगे सम्मानित
Next articleराजनांदगांव: शहर के कंचनबाग महेश नगर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज