राजनांदगांव – जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठस्वयंसेविका एवं प्रेरणा दूत राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित एवं रक्तदान के क्षेत्र मे 15 बार रक्तदान व 2 बार ह्यस्रश्च डोनेट कर व रक्तदान के क्षेत्र मे भी राज्य स्तरीय भी सम्मान प्राप्त कर चुकी , महिलाओं के क्षेत्र मे महिला सुरक्षा अभियान में कार्य कर महिलाओं को सखी सेंटर व आश्रम तक उनकी सेवा करने वाली ग्रुषा रानी पुत्री श्री संजय अंजू जंघेल डोंगरगढ़, मध्यम वर्गीय परिवार की छात्रा ममता निषाद पुत्री श्री भोजराम निषाद राजनादगांव से शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं और बच्चियों को निशुल्क शिक्षा अभियान पर कार्य कर रही हैं व स्वयं अपनी इंजीनियर की पढ़ाई भी कर रही और सोमनी के दिग्विजय महाविद्यालय पत्रकारित विभाग के अंतिम वर्ष का छात्र एंव राष्ट्रीय क्रेडिट कोर ” ि”सर्टीफिकेट से सम्मानित व रक्तदान के क्षेत्र मे अपना निस्वार्थ भाव से अपना कई बार रक्त दान कर अभी तक बहुत से मरीजों की जान बच्चा चुके है यह राष्ट्रीय प्रेरणा दूत से भी सम्मानित हो चुके है पर्वतारोही रोहित झा पुत्र श्री नवीन झा एवं डोंगरगढ़ से प्रमेश विजयवार पुत्र श्री हरगोविंद विजयवार यह बिहार में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान से भी और राज्य सतरीय सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं अभी तक लगभग 35 बार रक्तदान कर चुके हैं दो महिला वर्ग में और दो पुरुष वर्ग मे यह चारो कल दिल्ली मे होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह लाजपत भवन दिल्ली में सम्मानित होकर राज्य का और जिला और अपने – अपने माता – पिता का नाम रोशन करेंगे ।
जारीकर्ता
रोहित झा
मो. - 9516892026





