Home छत्तीसगढ़ CG : बिलासपुर में तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी पर FIR दर्ज

CG : बिलासपुर में तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी पर FIR दर्ज

30

बिलासपुर। भारतमाला परियोजना में अनियमितताओं का सिलसिला जारी हैण् अबकी बार बिलासपुर जिले में परियोजना में मिली अनियमितता पर तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ तोरवा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है

जानकारी के अनुसारए भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए ;बिलासपुर.उरगाद्ध मुख्य मार्ग तहसील बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम ढेंका में भू.अर्जन की कार्रवाई में अनियमितता की शिकायत हुई थीण् मुआवजा राशि वितरण में अनियमितता की जिला स्तरीय समिति की जांच में पुष्टि हुई

एसडीएम के निर्देश पर वर्तमान तहसीलदार राहुल शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार डीके उईके और पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा के खिलाफ धारा 34ए 420ए 467ए 468ए 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है

Previous articleCG : वन अमले पर हमला, बालोद में आधा दर्जन ग्रामीण गिरफ्तार
Next articleविटामिन बी12 की अधिकता से हो सकते हैं ये रोग