प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष का हंगामा, आसंदी में पहुंचे विधायक, कार्यवाही स्थगित
रायपुर, राज्य ब्यूरो : प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम नहीं होने का हवाला देकर बोलने नहीं दिया गया, जिससे विपक्ष के विधायक नाराज हो गए। धरमलाल कौशिक पहले गर्भगृह में पहुंचे, उसके बाद सभी भाजपा विधायक गर्भ गृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा-उन्हें बोलने नहीं दिया गया। नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने दिए जाने से बीजेपी विधायक नाराज हुए। बीजेपी विधायक बेल में पहुंचकर नारेबाजी करते रहे, जिससे कार्यवाही प्रभावित होती रही। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। बेल में फर्श पर विधायक बैठ गए। बेल में नारेबाजी की वजह से बीजेपी विधायक निलंबित कर दिए गए।इससे पहले रमन सिंह ने कहा-प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो रही है, मानपुर में पुलिस ने 40 लोगों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया कि वो घर छोड़ सकते हैं। इसपर टोकते हुए वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने झीरम नक्सल हमले की याद दिलाई। अकबर ने कहा- झीरम कांड से बड़ी आज तक कोई घटना छत्तीसगढ़ में नहीं हुई।
इसके दोषी गिरफ्तार नहीं हुए और सजा नहीं मिली। हम सीबीआई जांच की हम मांग कर रहे हैं क्यों अनुमति नहीं देते। डॉ रमन सिंह ने कहा-सबूत है बोलते थे तो अब वो क्यों सामने नहीं लाते। सीएम ने कहा- हमने एसआईटी जांच झीरम पर बैठाई, केंद्रीय गृह मंत्री से बात भी की, लेकिन हमें जांच का जिम्मा नहीं देते, क्यों रोका जा रहा है हमें जांच से।