राजनांदगांव : महापौर परिषद में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं स्वीकृति
विकास कार्य सहित वार्षिक निविदा आमंत्रण, दुकानों की लीज अवधि में वृद्धि की दी गयी स्वीकृति
राजनांदगांव18 फरवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डो में स्वीकृत कार्य को पूर्ण करने व स्थल परिवर्तन की स्वीकृति के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के वार्षिक निविदा के प्रकरणों के अलावा दुकानों की लीज अवधि तथा किराये में वृद्धि किये जाने, नया बस स्टैण्ड में निर्मित दुकानों की नीलामी किये जाने तथा जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के निराकरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा स्व. श्री खुमान लाल साव की प्रतिमा लगाये जाने के अलावा आनंद वाटिका का नामकरण किये जाने तथा मार्ग का नामकरण किये जाने के साथ साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा मिनीमाता सांस्कृतिक भवन निर्माण (भूतल एवं प्रथम तल) हेतु राशि रूपये 62.25 लाख का अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने तथा वार्ड में स्वीकृत विकास कार्य के स्थल परिवर्तन व अतिरिक्त कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये वार्डो में सफाई कार्य ठेका पद्धति से कराये जाने निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गयी, साथ ही भूखण्ड भवन की रजिस्ट्री करने संबंधित से नामांतरण शुल्क नहीं एवं प्रकाशन शुल्क निर्धारित करने एवं विद्युत अनापत्ति शुल्क निर्धारण करने के साथ साथ दुकानों की लीज अवधि व किराया में वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा नया बस स्टैण्ड मोती तालाब व जेल रोड के पास निर्मित निगम स्वामित्व की दुकाने को वर्तमान कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार पुनः निर्धारण कर नीलामी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने प्राप्त आवेदनों के निकारण के अलावा संगीतकार व शिक्षक स्व. श्री खुमान लाल जी साव की प्रतिमा लगाये जाने, नगर के किसी एक मार्ग का नामकरण अणु व्रत मार्ग किये जाने एवं आनंदवाटिका का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्च. श्री राजीव गांधी जी के नाम से किये जाने की अनुशंसा की गयी।
बैठक मेें निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार,राजा तिवारी,श्री राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती सुनीता फडनवीस, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे,उपायुक्त श्री सुदेश सिंह,कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी व श्री यू.के.रामटेके, सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव व श्री संदीप तिवारी, लेखा अधिकारी श्री यू.एस. वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,, राजस्व अधिकारी श्री नारायण साहू, प्र.स्वास्य अधिकारी श्री अजय यादव सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।