बिना सूचना दिए गायब थे 23 शिक्षक
राजनांदगांव । स्कूल खुलते ही शिक्षकों की मनमानी खुलकर सामने आ रही है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम राजनांदगांव और खैरागढ़ ब्लॉक के आठ हाइस्कूलों में अध्यापन व्यवस्था का हाल देखने पहुंचे। डीईओ सोम ने गठुला, बोरी, पदुमतरा, ठेलकाडीह, खैरा, घुमका, हरडुवा और तिलई स्कूल में दबिश दी। निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में 23 शिक्षक और कर्मचारी गायब मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षकों ने ना ही कोई सूचना दी थी और ना किसी तरह का आवेदन दिया था। बिना सूचना के ही शिक्षक स्कूल से नदारत थे। स्कूलों में भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। जिस पर डीईओ ने सभी गायब शिक्षक और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं बिना मास्क लगाए आए विद्यार्थियों के लिए प्राचार्यों को फटकार लगाई गई। डीईओ सोम ने बताया कि सभी आठ स्कूलों में सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। जो लापरवाही के साथ अनुशासनहीनता भी है। सभी प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में कोविड-19 के अनुरूप संस्था का संचालन नहीं पाया गया, उन स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्यों को दिए निर्देश
डीईओ सोम ने स्कूलों के निरीक्षण के बाद जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों को दोबारा पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि गंभीरता पूर्वक केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन का पालन करें। वहीं विद्यार्थियों को भी नियमों का पालन कराएं। बच्चें टिफिन और पानी खुद घर से लाए। स्कूलों में कोई भी सामूहिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रार्थना सभा व खेलकूद का आयोजन नहीं होगा। ज्ञात हो कि नवमीं से 12 वीं तक की कक्षा के लिए 15 फरवरी से ही स्कूल खुले हैं। तीन दिन में ही शिक्षकों की मनमानी सामने आने से शिक्षा विभाग ने सख्ती जारी कर दी है।