Home छत्तीसगढ़ CG : लालच में पति-पत्नी ने 6 लाख गंवाए, स्कैमर्स के खिलाफ...

CG : लालच में पति-पत्नी ने 6 लाख गंवाए, स्कैमर्स के खिलाफ FIR

21

बिलासपुर। दंपति पैसों को दोगुना करने का लालच देकर युवक से 6 लाख रुपए की ठगी कर लीण् कम समय में ज्यादा पैसे कमाने और उसे दोगुना करने का लालच देकर स्कैमर्स लगातार लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैंण् मामला सकरी थाना क्षेत्र का हैए जहां पति.पत्नी और उनके साथ ने मिलकर युवक प्रमोद को क्रिप्टोकंपनी में निवेशक कर दोगुना प्रॉफिट होने का झांसा दियाण्

आरोपी नरोत्तम खुद को क्रिप्टोकंपनी का सीईओ और अपनी पत्नी पूजा को मार्केटिंग मैनेजर बताता थाण् झांसे में लेकर युवक प्रमोद जायसवाल से 5 लाख रुपए नकद और 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गएण् युवक ने जब पैसे की मांग की तो आरोपियों ने कंपनी को घाटा होने और पैसे डूबने की बात कहकर मना कर दियाण् जिसके बाद पीड़ित युवक प्रमोद ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराईण् पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैण्

Previous articleराजनांदगांव : जिला चिकित्सालय की अधोसंरचना एवं व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए दें अपना योगदान : कलेक्टर
Next articleराजनांदगांव : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना