पहले दिन खाली दौड़ी पैसेंजर ट्रेन, राजनांदगांव से एक ही यात्री हुआ सवार
राजनांदगांव . तकरीबन 11 महीनों के बाद लोकल पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है। शुक्रवार को रायपुर से डोंगरगढ़ की पहली लोकल ट्रेन राजनांदगांव शहर पहुंची। ट्रेन के सभी आठ कोच में बमुश्किल 35 से 38 यात्री ही सवार थे। शहर से लोकल ट्रेन में एक ही यात्री जटकंहार जाने के लिए बैठा। ट्रेन शाम छह बजकर 53 मिनट पर रायपुर से पहुंची। कोरोना काल से सूनी पटरियों पर शनिवार से लोकल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। शनिवार को डोंगरगढ़ से बिलासपुर और रायपुर जाने वाली दो लोकल पैसेंजर ट्रेनें आएंगी। वहीं आजादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन भी 15 फरवरी को शहर पहुंचेगी। ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद रेलवे ने रेल किराये में भी बढ़ोत्तरी की है।
कोरोना काल के बाद राजनांदगांव स्टेशन पहुंची रायपुर-डोंगरगढ़ लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए शहर से एक ही यात्री ने टिकट लिया। जिला कार्यालय के समाज कल्याण विभाग में पदस्थ कर्मचारी राम अवतार साहू ने लोकल ट्रेन में जटकंहार जाने के लिए टिकिट लिया। उन्होंने कहा कि जटकंहार तक का टिकट पहले दस रुपये था, लेकिन अब किराया 30 रुपये हो गया है, जो लोकल यात्रियों के लिए काफी महंगा है।
आज आएंगी डोंगरगढ़ से लोकल ट्रेनें
शनिवार को डोंगरगढ़ से बिलासपुर और डोंगरगढ़ से रायपुर की दो लोकल ट्रेनें पटरी पर दौंडेंगी। डोंगरगढ़-रायपुर वाली ट्रेन सुबह छह बजकर दस मिनट पर राजनांदगांव पहुंचेगी। वहीं, बिलासपुर जाने वाली लोकल ट्रेन दोपहर 12 बजे आएगी। इसके अलावा हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद सुपरफास्ट ट्रेन 15 फरवरी को शहर पहुंचेगी।