राजनांदगांव : दिव्यांगजनों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर सीआरसी में दिव्यांगजनों को मिलेंगी सेवाएं

दिव्यांगजनों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं सुझाव के लिए दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी) राजनांदगांव की ओर से लॉकडाउन के दौरान दूरभाष एवं ऑनलाईन सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसके तहत दिव्यांगजनों के लिए हेल्पलाईन नंबर एवं ईमेल (crcrajnandgaon2016@gmail.com) भी जारी किया गया है। जिस पर फोन एवं ईमेल के माध्यम से आवश्यक जानकारी व सलाह लिया जा सकता है।
इसके अलावा सीआरसी राजनांदगांव के कार्यालयीन वेबसाईट (www.crcrajnandgaon.nic.in) के तहत कोरोना अपडेट पेज के माध्यम से भी जागरूकता एवं सहायता प्रदान की जा रही हैं। मनोसामाजिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री नंबर 08046110007, कार्यालयीन ईमेल crcrajnandgaon2016@gmail.com, वेबसाईट लिंक http://crcrajnandgaon.nic.in/corona-updates-covid-19/ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सीआरसी में दी जाने वाली सेवाएं –
भौतिक चिकित्सा, व्यवसायिक चिकित्सा, वाक् एवं श्रवण चिकित्सा, नैदानिक मनोविज्ञान, विशेष शिक्षा, कृत्रिम अंग निर्माण, वोकेशनल प्रशिक्षण की सेवाएं दी जाएगी।
सीआरसी से लाभ लिया जा सकता है –
मानसिक मंदता, प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात, मानसिक रूग्णता, श्रवण एवं वाणी बाधिता, चाल बाधिता, उपचारित कुष्ठ, तेजाब हमला पीडि़त, मांशपेशी दुर्विकार, विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता, बहु स्कलेरोसिस, सिकलसेल एवं बहु दिव्यांगता के लिए ऑनलाईन गृह आधारित चिकित्सा, अनुवर्तन, परामर्श, दिशा-निर्देश एवं तकनीकी सलाह ली जा सकती है।
विशेष चिकित्सा एवं सलाह के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाईन नंबर (कार्यालयीन समय में सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) में संपर्क कर सकते है। विशेष चिकित्सा एवं सलाह के लिए नैदानिक मनोविज्ञान विभाग की श्रीमती श्रीदेवी गोडीशाला (09949315610), विशेष शिक्षा विभाग श्री राजेन्द्र कुमार प्रवीण (07389293245), व्यवसायिक चिकित्सा (आक्युपेशनल थैरेपी) विभाग श्री देबाशीश राउत (09163003990), भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) विभाग श्री आशीष परासर (09753202681), कृत्रिम अंग निर्माण (पी एण्ड ओ) विभाग श्री अभिनंदन नायक (07978673519), वाक् एवं श्रवण विभाग श्रीमती पूनम (07879875900) तथा वोकेशनल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास सेवा श्री सौम्या रंजन मोहंती (09437766161) के हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।