पाइप लाइन बिछाने को खोदी सीसी सड़क, लोग परेशान
अंबागढ़ चौकी । ग्राम चिल्हाटी में शुद्ध पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए ठेकेदार ने गांव में 17 लाख की लागत से सीसी सड़क खोदकर पाइपलाईन तो बिछा दी। लेकिन ठेकेदार ने कार्य पूर्ण होने के बाद खोदी गई सड़क का मरम्मत नहीं कराया। जिसके चलते वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। चिल्हाटी के वार्ड पंच विनोद त्रिपुरे, सुखदेव त्रिपुरे, अशोक यादव, महेंद्र सिन्हा, व्यासनारायण साहू , अनिल अंबादे, अमृतलाल, रहंडाले, रंजित मरकाम, हरी अंबादे, नामदेव त्रिपुरे, भूपेष सिन्हा, किशोर त्रिपुरे ने बताया की अक्टूबर, नवंबर में गांव में पाइप लाइन विस्तार का कार्य प्रारंभ हुआ। तीन महीने पहले ही वार्ड दो व तीन में पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो गया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा खोदी गई सीसी सड़क का मरम्मत नही कराया है। शिकायतकर्ताओं ने कहा की गर्मी शुरू हो गई है। लेकिन पाइप लाइन बिछाने का काम पूरी तरह पूर्ण नहीं है।
0 पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत
चिल्हाटी में वार्ड दो व तीन में पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज हो गई है। जिससे लोगो को अभी ठंड के महिने में भी पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है। आगे गर्मी में क्या होगा इसे लेकर अभी से परेशान होने लगे हैं। ग्रामीणो ने आरोप लगाया की पाइप लाइन विस्तार कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया है। जिससे बिछाई गई पाइप तीन महीने में टूटने फूटने लगी है। चिल्हाटी के सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी ने बताया कि पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो गया है। चंद्रवंशी ने बताया कि 900 मीटर पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो गया है। पाइप लाइन लीकेज होने के कारण पानी सड़क पर बह रही है।
80 हजार लीटर की टंकी के भूमिपूजन को लेकर बवाल
चिल्हाटी में 80 हजार लीटर क्षमता वाली नई जलागार टंकी निर्माण के भूमिपूजन को लेकर बवाल मचा हुआ है। भूमिपूजन में क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रित नहीं किए जाने व और उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी भी नहीं दिए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणो व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरंपच जीतलाल चंद्रवंशी के खिलाफ शिकायतें की है। जानकारी के अनुसार पिछले माह जिले के सांसद संतोष पांडेय ने अपने चिल्हाटी दौरे के समय 42 लाख 75 हजार की लागत से स्वीकृत जलागार टंकी निर्माण कार्य का भूमीपूजन किया था। यह टंकी क्षेत्रीय विधायक छन्नाी चंदू साहू की पहल व प्रयास से छग शसन ने नल जल योजना के माध्यम से स्वीकृति दी थी। इधर भाजपा सांसद द्वारा भूमिपूजन व विधायक छन्नाी चंदू साहू को इसकी जानकारी तक नहीं देने को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ में आक्रोश है। जबकि सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी का कहना है कि उन्होंने भूमिपूजन नहीं कराया है।