Home छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला निजी अस्पताल होगा श्री बालाजी, जहां बेटी हुई तो...

प्रदेश का पहला निजी अस्पताल होगा श्री बालाजी, जहां बेटी हुई तो नहीं लगेंगे इलाज के पैसे

33

रायपुर। Health News: राजधानी के श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने एक बड़ा फैसला लिया है। अस्पताल में प्रसव के दौरान बेटी हुई तो इलाज का एक रुपये भी शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा 15 फरवरी 2021 से लागू हो जाएगी।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 15 फरवरी को श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के 12 वर्ष पूरे हो जाएंगे। स्वास्थ्य प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए और बेटी बचाव बेटी बढ़ाओ के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से नई व्यवस्था लागू की जा रही है।

इसमें अस्पताल में आपरेशन या नार्मल प्रसव में यदि बेटी हुई तो किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी प्रसव के दौरान इलाज का सारा खर्च अस्पताल वहन करेगा। बता दें कि अस्पताल में हर महीने करीब 40 से 50 के बीच डिलीवरी होती है। इस सुविधा से जहां हर वर्ग समुदाय को लाभ होगा। बेटियों को लेकर जागरूकता भी आएगी। यह सुविधा जनरल वार्ड के लिए ही होगी।

‘जब हम समाज से कुछ लेते हैं तो एक समय बाद हमें समाज को लौटना भी पड़ता है। अस्पताल को 12 वर्ष पूरे होने वाले हैं। हमने निर्णय लिया है कि प्रसव के दौरान बेटी हुई तो इलाज का सारा खर्च अस्पताल वहन करेगा।

डा. देवेंद्र नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल रायपुर प्रमोटेड कंटेंट

Previous articleNASA के चंद्र एक्स-रे वेधाशाला ने खोजा नया पिंड पल्सर, जानें इसके बारे में
Next articleनेपाल ने भारत को भेजा खतरे का अलर्ट, 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का खतरा