राजनांदगांव : आज माता जसवंत कौर की प्रथम पुण्यतिथि पर होंगे विविध कार्यक्रम

राजनांदगांव। माता जसवंत कौर, जिसे लोग प्यार से माता जानकी के नाम से पुकारते थे। इनका धर्म और आध्यात्मिक की ओर बचपन से ही लगाव रहा है। संत अदी राधादेवी की प्रेरणा से माता जानकी ने न सिर्फ स्वयं साधना एवं प्रभु की बंदगी की, बल्कि लोगों को इस ओर ईश्वर से जोड़ा एवं नाम सिमरन की प्रेरणा दी। इनके जीवन में बहुत से चमत्कार हुए। उनके 68 वर्ष के जीवनकाल में उनके मुख से निकला हर वाक्य सत्य होता था, तपस्या इतनी तेज थी कि हर घटना का पूर्व आभास हो जाता था। जिसके कई उदाहरण मौजूद हैं। जिससे उसका प्रभु वाहेगुरु में और ज्यादा दृढ़ विश्वास होने लगा कि वह हमारे साथ हर कदम में हर जगह मौजूद है। समय-समय पर संगत को गुरु साहिबान के दर्शनीय स्थल अमृतसर, नांदेड़ साहिब, हेमकुंड साहिब ले जाना, गुरु से जोडऩे का काम कर अपना जीवन सफल कर इस फनी दुनिया से विदा हो गई और अपनी मधुर यादें छोड़ गई।
परमार्थ जिसकी भक्ति थी, सेवा जिसकी शक्ति थी
आज 12 अप्रैल को एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी याद में अखंड पाठ साहब एवं कीर्तन सत्संग स्थान श्री गुरुनानक गुरुद्वारा गली नंबर 6 लालबाग राजनंदगांव में 10 व ११ अप्रैल गुरुवार समय सुबह 11 बजे संपन्न हुआ। आज 12 अप्रैल 2025 को अखंड पाठ साहब की समाप्ति समय दोपहर 12 से 1 बजे होगी तत्पश्चात गुरु का लंगर दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में होगा। रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक के भाई करनैल सिंह एवं रात्रि 10 से 11:30 तक के भाई विजय सिंह नागपुर वाले कीर्तन समागम एवं तक के स्थान श्री गुरुनानक गुरुद्वारा गली नंबर 6 लालबाग से हेमू कालाणी नगर राजनांदगांव में आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने दी।