CG : रिकवरी एजेंट की स्कूटी चोरी, बाल अपराधी गिरफ्तार

रायपुर। रिकवरी एजेंट की बाइक चुराने वाला बाल अपराधी गिरफ्तार हुआ है। राघव तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि वह बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करता है। दिनांक 27.11.2024 के रात्रि करीबन 11.30 बजे कुशालपुर तुलसी नगर बाजार चौंक के पास उसकी एक्टिवा में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण अपनी एक्टिवा वाहन को चौक में रोड किनारे खड़ी कर लॉक करके अपने घर प्रोफेसर कालोनी चला गया था। प्रार्थी द्वारा दिनांक 28.11.2024 को सुबह करीबन 11.00 बजे अपने एक्टिवा को लेने खड़े किये हुए स्थान पर गया तो देखा कि उसकी दोपहिया एक्टिवा वाहन वहां नही थी, आस-पास पता तलाश किया किन्तु नही पता चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की दोपहिया वाहन एक्टिवा को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी कर पकड़ा जो विधि के साथ संघर्षरत बालक होना पाया गया, घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन एक्टिवा जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। गिरफ्तारी – विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक