Home छत्तीसगढ़ पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और विवेक से करें अपने मताधिकार का प्रयोग

पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और विवेक से करें अपने मताधिकार का प्रयोग

25

बिलासपुर।  ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पर कोरबा के शासकीय हाई स्कूल अयोध्यापुरी में एक संगोष्ठी का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डा फरहाना अली ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य युवा मतदाताओं को उनके अधिकार के साथ मतदान के महत्व से परिचित करवाना है। उन्होंने नए मतदाताओं से अपील की कि वह उनको मिले मताधिकार की कीमत समझें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा पूर्वाग्रह के बिना पूरी जिम्मेदारी से अपने मत का विवेकपूर्ण उपयोग करें।

कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता शीला नायर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था । इसीलिए 2011 से प्रत्येक वर्ष इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर एक मत महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी होता है।

शासकीय हाई स्कूल बिरदा के व्याख्याता एवं सामाजिक विज्ञान विषय क्लब के अध्यक्ष समय लाल खूंटे ने कहा कि यह राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। एक आदर्श नागरिक होने के नाते हमारा परम कर्तव्य है कि मतदान में हिस्सा लेकर राष्ट्र के लिए योग्य उम्मीदवार के चयन में अपनी भूमिका निभाएं। व्याख्याता प्रभा साव ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्ष 2021 की थीम मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक बनाना है । इस कोरोनाकाल के संकट में सुरक्षित मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए एक चुनौती है। जिसकी तैयारी चुनाव आयोग द्वारा की जा रही है।
छात्रा प्रियंका तांडी ने स्लोगन द्वारा अपने विचार व्यक्त किए। उम्र 18 की पूरी है , मतदान देना जरूरी है। एक वोट से होए फैसला, मतदान का सही फैसला। छात्र अमित डहरिया, खुशी जायसवाल ने भी अपने विचार रखे। इस संगोष्ठी में शासकीय हाई स्कूल अयोध्यापुरी व हाई स्कूल स्याहीमुड़ी के छात्र छात्राएं ,तुलेश्वरी साहू अल्का राजा भोज सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Previous articleरायगढ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Next articleदिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में किसान सभा ने निकाली ट्रैक्टर रैली