बिलासपुर। ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पर कोरबा के शासकीय हाई स्कूल अयोध्यापुरी में एक संगोष्ठी का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डा फरहाना अली ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य युवा मतदाताओं को उनके अधिकार के साथ मतदान के महत्व से परिचित करवाना है। उन्होंने नए मतदाताओं से अपील की कि वह उनको मिले मताधिकार की कीमत समझें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा पूर्वाग्रह के बिना पूरी जिम्मेदारी से अपने मत का विवेकपूर्ण उपयोग करें।
कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता शीला नायर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था । इसीलिए 2011 से प्रत्येक वर्ष इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हर एक मत महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी होता है।






