CG : 8 दुकानें सील, बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर हुआ एक्शन

पेंड्रा। गौरेला नगरपालिका ने बकाया टैक्स वसूली को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। नगरपालिका ने उन दुकानदारों के खिलाफ कदम उठाए हैं जिन्होंने कई वर्षों से अपने किराए और प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं किया। नगरपालिका ने 8 दुकानों को सील कर दिया है, जिन पर कुल मिलाकर करीब 55 लाख रुपए का बकाया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने जानकारी दी कि कई बार नोटिस देने के बावजूद दुकानदारों ने न तो किराया जमा किया और न ही प्रीमियम राशि का भुगतान किया। उनके मुताबिक, नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष के समापन से पहले बकाया राशि वसूलने के लिए तेजी से काम कर रहा है, क्योंकि 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है। यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब नगरपालिका ने दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी थी। नगरपालिका का कहना है कि अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो दुकानों की नीलामी भी निरस्त की जा सकती है। इस कड़ी कार्रवाई ने दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया है। वे अब जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि दुकानों की नीलामी से बच सकें। नगरपालिका का यह कदम यह स्पष्ट करता है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही या बकाया राशि की अनदेखी नहीं की जाएगी।