भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री पी जनार्दन को ‘‘अखिल भारतीय हिंदी भाषी क्षेत्र प्रथम पुरस्कार’’

भिलाई- भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक आवेन्स एवं कोल केमिकल विभाग के अभियांत्रिकी सहायक के पद पर कार्यरत् हिंदीत्तर भाषी वर्ग के श्री पी.जनार्दन जो सदैव भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग द्वारा आयोजित नराकास प्रतियोगिताओं में विजेता रहे हैं। केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद एवं केन्द्रीय जल आयोग, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता(हिंदीत्तर भाषी सरकारी कर्मचारियों के लिए) एक साथ आयोजित हुआ था, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री पी जनार्दन को ‘‘अखिल भारतीय हिंदी भाषी क्षेत्र प्रथम पुरस्कार’’ के रूप में सम्मानजनक नकद राशि एवं प्रतीक चिन्ह, प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया ।
श्री पी. जर्नादन, भिलाई इस्पात संयंत्र के हिंदीत्तर भाषी कर्मचारी हैं, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत् आयोजित होने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र स्तरीय अथवा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग स्तरीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिताओं में सदैव विजेता रहकर भिलाई इस्पात संयंत्र का नाम रौशन किया है।
श्री पी.जर्नादन को यह पुरस्कार केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद एवं केन्द्रीय जल आयोग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजभाषा संगोष्ठी एवं अखिल भारतीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद, राज्य सभा एवं सदस्य-संसदीय राजभाषा समिति, विशिष्ट अतिथि डाॅ. मुकेश कुमार सिन्हा, अध्यक्ष, केन्द्रीय जल आयोग, पदेन सचिव, भारत सरकार के कर-कमलों द्वारा नई दिल्ली में प्रदान किया गया ।
इस उपलब्धि पर श्री पी.जर्नादन को , भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन के मुख्य महाप्रबंधक श्री तुलाराम बेहरा सहित एफएसएनल के राजभाषा अधिकारी एवं केन्द्रीय सचिवाजय हिंदी परिषद भिलाई-दुर्ग शाखा के शाखा मंत्री श्री छगन लाल नागवंशी, एवं श्री जगमोहन सिन्हा, पूर्व प्रशिक्षण अधिकारी, केन्द्रीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुर्ग ने अनेकानेक हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।