राजनांदगांव की बिटिया चुनी गई मिसेस धमतरी
घर की चूल्हा-चौका से बाहर निकलकर ग्लैमरर्स की दुनिया में किया नाम
राजनांदगांव। सन एण्ड सन ज्वेलर्स व उद्गम संस्था रायपुर एवं ग्लैमरस ब्यूटी स्टोर व एस एस लक्जरी इंटीरियर धमतरी द्वारा फैशन फ्यूजन ब्यूटी कान्टेस्ट धमतरी में आयोजित किया गया। जिसका ग्रैण्ड फिनाले 10 जनवरी को साहेब स्वादी होटल में हुआ मिस्टर मिस व मिसेस धामतरी को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया।
धमतरी के एक निजी होटल में मिस्टर , मिस और मिसेस स्पर्धा आयोजित हुई। इस स्पर्धा में संस्कारधानी की बेटी शाइस्ता फिरदौस ने भाग लेते हुए मिसेस धमतरी का खिताब हासिल कर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजन व सगे-संबंधियों में हर्ष का माहौल है।
वे अब ‘बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत काम कर घरेलू महिलाओं व ग्रामीण बेटियों के लिए काम कर उन्हें आगे लाना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें मिसेस एशिया सिखा साहू और रायपुर की प्रतिष्ठित समाज सेवीका अनिता खण्डेलवाल ने ताज पहनाया।
उक्त स्पर्धा में निर्णायक के रूप में ट्वीकल टंडन, मिसेस एशिया सिखा साहू, प्रिती मोहबे, यश मारू और राखी मंडल मौजूद थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी के महापौर विजय देवांगन थै।
शाइस्ता फिरदौस ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेकर उपलब्धि हासिल करना उनके लिए सपने जैसा था। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने घर-परिवार को दिया, जिन्होंने ऐसे आयोजन में भाग लेने की मेरी ईच्छा का स्वागत करते हुए मुझे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इसलिए यह उपलब्धि मेरे परिवार वालों को समर्पित है।