CG : समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी 24 मार्च तक कोषालय में जमा करें चेक बुक

कोण्डागांव, कार्यालय कलेक्टर कोषालय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को चेक बुक कोषालय में जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 को अपरान्ह 5.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में कोषालय में चेक बुक जमा कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उन्होंने जानकारी दी है कि अत्यावश्यक परिस्थितियों में 26 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक कोषालय अधिकारी, संचालक बजट से उनके ई-मेल आईडी -dir-budget.cg@gov.in के माध्यम से स्वीकृति प्राप्त कर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किये जाएंगे।
साथ ही वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति के पश्चात् आहरण एवं संवितरण अधिकारी की प्राप्ति अभिस्वीकृति लेकर चेकबुक वापस किया जा सकेगा।