राजनांदगांव : ढोडिय़ा में 10 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता
राजनांदगांव । समीपस्थ ग्राम ढोडिय़ा में संस्कार कबड्डी क्लब के तत्वावधान में १० जनवरी को रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। क्लब के अध्यक्ष विमल निषाद ने बताया कि पुरूस्कार क्रमश: प्रथम ५००१, द्वितीय ३५०१, तृतीय २५०१, चतुर्थ १५०१ के अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर, बेस्ट ब्लाकर, बेस्ट आलराउण्डर, बेस्ट अनुशासित टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच रबर मैट पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन के लिए क्लब का गठन किया गया।
जिसमें संरक्षक हेमेन्द्र पटेल, अध्यक्ष विमल निषाद, उपाध्यक्ष नोहर पटेल, कोषाध्यक्ष टिकेश पटेल, सचिव धर्मेन्द निषाद, सह सचिव लेेखराम श्रीवास, कप्तान अश्वनी पटेल, उपकप्तान टेकराम पटेल के अतिरिक्त अन्य सदस्यगण रात-दिन आयोजन को भव्यता प्रदान करने में जुटे हुए है। उक्त जानकारी अध्यक्ष विमल निषाद ने दी।