CG : निगम ने अवैध शेड पर चलाया बुलडोजर…

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में शराब भट्ठी के सामने बने अवैध शेड को नगर निगम ने हटा दिया। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता सतनाम सिंह खनूजा ने इसका विरोध किया और अतिक्रमण निवारण दस्ते के प्रभारी के साथ विवाद की स्थिति बन गई।
जोन क्रमांक 2 तिफरा के जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप के मुताबिक, सिरगिट्टी रेलवे फाटक के आगे बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर शराब भट्ठी के आसपास कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। यह अतिक्रमण आवागमन में बाधा बन रहा था।
निगम ने 17 दुकानदारों को नोटिस जारी किया। इनमें से दो दुकानदारों के अवैध शेड तत्काल हटा दिए गए। बाकी 15 दुकानदारों को स्वयं कब्जा हटाने की मोहलत दी गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शराब भट्ठी के आसपास अवैध चखना दुकानों से बस्तीवासियों को दिन-रात परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमणकारियों ने सड़क और नाली के ऊपर कब्जा कर रखा था।